भारत सरकार के उद्यम ऑर्डिनेंस फैक्ट्री मेदक (ओएफएमके) में 86 पदों पर भर्ती।

भारत सरकार के उद्यम ऑर्डिनेंस फैक्ट्री मेदक (ओएफएमके) में 86 पदों पर भर्ती।

भारत सरकार के उद्यम ऑर्डिनेंस फैक्ट्री,मेदक (ओएफएमके) ने जूनियर इंजीनियर, डिप्लोमा टेक्निशियन समेत 86 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। ये भर्तियां अनुबंध के आधार पर की जाएंगी। अभ्यर्थी आवेदन-पत्र भरकर दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित कॉपी के साथ डाक से तय पते पर भेज दें। आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 29 नवंबर 2024 है।

जूनियर मैनेजर, कुल पद 50 (अनारक्षित-29)

(कार्यक्षेत्र के अनुसार रिक्तियां)

● मेकेनिकल पद 20

● प्रोडक्शन पद 13

● क्वालिटी पद 01

● इंटीग्रेटेड मेटेरियल पद 06

● इलेक्ट्रिकल पद 06

● बिजनेस एनालिस्ट पद 04

योग्यता पद से संबंधित ब्रांच में फर्स्ट क्लास के साथ बीई/ बीटेक की डिग्री हो। साथ ही संबंधित विषय में फर्स्ट क्लास स्नातकोत्तर की डिग्री या पीजी डिप्लोमा किया हो।

● पदानुसार एक से चार वर्ष का कार्यानुभव हो।

वेतनमान 30,000 रुपये।

डिप्लोमा टेक्निशियन, कुल पद 21 (अनारक्षित-17)

(ब्रांच/ कार्यक्षेत्र के अनुसार रिक्तियां)

● मेकेनिकल पद 08

● मेटालर्जी पद 06

● इलेक्ट्रिकल पद 02

● टूल डिजाइन पद 02

● डिजाइन पद 02

● क्वालिटी एंड इंस्पेक्शन पद 01

योग्यता संबंधित ब्रांच में डिप्लोमा किया हो। साथ ही संबंधित कार्यक्षेत्र में पदानुसार चार वर्ष तक अनुभव होना चाहिए।

असिस्टेंट, कुल पद 11 (अनारक्षित-08)

(कार्यक्षेत्र के अनुसार रिक्तियां)

● एचआर पद 01

● स्टोर्स पद 09

● सेक्रेटेरियल पद 01

योग्यता किसी भी विषय में फर्स्ट क्लास के साथ स्नातक की डिग्री हो। साथ ही संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा किया हो।

● कार्यक्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

वेतनमान (उपरोक्त दोनों पदों के लिए) 23,000 रुपये।

जूनियर असिस्टेंट, पद 04 (अनारक्षित-03)

योग्यता कॉमर्शियल एंड कंप्यूटर प्रैक्टिस में डिप्लोमा किया हो। टाइपिंग का सर्टिफिकेट हो। न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभव हो।

वेतनमान 21,000 रुपये।

आयु सीमा न्यूनतम 18 और अधिकतम 30 वर्ष से कम हो। आयु की गणना 29 नवंबर 2024 को आधार मानकर होगी।

● अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष और एससी/ एसटी वर्ग को पांच वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

चयन प्रक्रिया

● शॉर्टलिस्टिंग, साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

● स्नातक और स्नातकोत्तर में प्राप्त अंकों को 85 फीसदी और साक्षात्कार को 15 फीसदी वेटेज दिया जाएगा।

आवेदन शुल्क

● 300 रुपये। एससी/ एसटी वर्ग, दिव्यांगों और महिलाओं के लिए शुल्क देय नहीं है। भुगतान ऑनलाइन होगा।

आवेदन प्रक्रिया

● अभ्यर्थी वेबसाइट (https//ddpdoo.gov.in) पर जाएं। होमपेज पर सबसे ऊपर ज्वाइन अस पर क्लिक करें।

● नये पेज पर भर्तियों से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखेंगे। इनमें से ‘notification for the recruitment of Junior Manager, Diploma Technician, Assistant Junior Assistant Vacancy on Fixed Tenure Contract Basis’ पर क्लिक करें।

● अगले पेज पर विज्ञापन खुल जाएगा। इसे अच्छी तरह से पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें।

● आवेदन करने के लिए विज्ञापन में दिए गए आवेदन-पत्र के प्रारूप का ए-4 साइज के पेपर पर प्रिंट निकाल लें। अब इसमें मांगी गईं सभी जानकारियां दर्ज करें।

● अब आवेदन-पत्र और दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित फोटोकॉपी को लिफाफे में रखकर संस्थान के तय पर भेज दें। लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम जरूर लिखें।

इस पते पर आवेदन भेजें

● उप महाप्रबंधक/मानव संसाधन, आयुध निर्माणी मेडक, येदुमैलाराम, जिला-संगारेड्डी, तेलंगाना – 502205

www.flawdegree.com


27 नवंबर 2024 करेंट अफेयर्स

रोजगार समाचार

Leave a Comment