नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएलसी) में 174 पदों पर भर्ती।
नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएलसी) ने 174 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके तहत विभिन्न विभागों में एग्जिक्यूटिव इंजीनियर, उप महाप्रबंधक, एग्जिक्यूटिव इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) आदि पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है।
एग्जिक्यूटिव इंजीनियर, कुल पद 174
(विषय / विभाग के आधार पर रिक्तियां)
● मेकेनिकल ई4 ग्रेड पद 35
● मेकेनिकल ई7 ग्रेड पद 49
● मेकेनिकल ई4 ग्रेड पद 05
योग्यता (तीनों पद) मेकेनिकल / मेकेनिकल एवं प्रोडक्शन में स्नातक हो। संबंधित क्षेत्र में पांच वर्ष का कार्यानुभव हो।
● इलेक्ट्रिकल पद 36
● इलेक्ट्रिकल I पद 02
● इलेक्ट्रिकल II पद 03
योग्यता (उपरोक्त चार पदों के लिए) इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन और नियंत्रण पावर/ आदि विषय में में इंजीनियरिंग में डिग्री हो। साथ ही संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम पांच वर्ष कार्य करने का अनुभव हो ।
● सिविल पद 09
● सिविल I पद 07
● सिविल II पद 03
योग्यता (उपरोक्त दोनों पदों के लिए) इलेक्ट्रिकल / पावर सिस्टम इंजीनियरिंग आदि विषय मे डिग्री हो। संबंधित क्षेत्र में पांच वर्ष का कार्यानुभव हो।
● इंस्ट्रूमेंटेशन पद 08
● पर्यावरण इंजीनियरिंग पद03
योग्यता (दोनों पदों के लिए) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग आदि विषय में इंजीनियरिंग डिग्री हो। साथ ही संबंधित क्षेत्र में पांच वर्ष काम करने का अनुभव हो ।
प्रबंधक (मानव संसाधन), कुल पद 04
योग्यता किसी भी विषय में डिग्री हो और सामुदायिक विकास/ ग्रामीण विकास / सामुदायिक संगठन और विकास में मान्यता प्राप्त संस्थानों / विश्वविद्यालयों से स्नातकोत्तर डिग्री / स्नातकोत्तर डिप्लोमा डिग्री हो। साथ ही संबंधित क्षेत्र में चार वर्ष कार्य करने का अनुभव प्राप्त हो ।
चिकित्सा अधिकारी, कुल पद 10
योग्यता मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया/स्टेट मेडिकल काउंसिल/एनएमसी के साथ पंजीकृत होना चाहिए। संबंधित क्षेत्र में डिग्री /स्नातकोत्तर डिग्री / डीएनबी या डिप्लोमा हो ।
वेतनमान (सभी पद) 70,000 से 2,00,000 रुपये ।
आयु सीमा (सभी पदों के लिए)
● अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 36 वर्ष से कम हो।
● आयु सीमा की गणना 01 नवंबर 2024 को आधार मानकर की जाएगी।
● आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
● सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी वर्ग के लिए 354 रुपये + 18 जीएसटी।
● एससी/ एसटी वर्ग के लिए शुल्क देय नहीं है।
● शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ यूपीआई या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा।
चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा।
आवेदन प्रक्रिया
● सबसे पहले एनएलसी इंडिया लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट (www.nlcindia.in) पर जाएं। होमपेज पर करियर विकल्प पर क्लिक करें।
● इनमें से Advt. No. 18/2024 Recruitment of Executives विकल्प पर क्लिक करें। नये पेज पर विज्ञापन का पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा। अब इसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता की जांचकर लें।
● पिछले पेज पर वापस आएं और नोटिफिकेशन के ऊपर अप्लाई पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन कर लें।
● अब नए पेज पर आवेदन पत्र खुल जाएगा। इसमें एक-एक कर सभी जानकारियां दर्ज करें। साथ ही संबंधित दस्तावेजों की अनिवार्य कॉपी को जेपीईजी फॉर्मेट में अपलोड करें। अब सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें। आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
www.flawdegree.com