राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) अजमेर में स्कूल लेक्चरर के 2202 पदों पर भर्ती।

राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) अजमेर में स्कूल लेक्चरर के 2202 पदों पर भर्ती।

राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी), अजमेर ने स्कूल लेक्चरर के 2202 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती अभियान के तहत 24 विषयों के शिक्षकों की स्थायी तौर पर नियुक्ति की जाएगी। स्नातक/ स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षा दे चुके या देने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन के पात्र होंगे। रिक्त पदों की संख्या बढ़ाई/ घटाई जा सकती है। सभी तरह के आरक्षण का लाभ राजस्थान के मूल निवासियों को ही मिलेगा। अन्य राज्यों के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में आवेदन के पात्र होंगे। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 दिसंबर 2024 है।

स्कूल लेक्चरर, कुल पद 2202 (अनारक्षित-818)

(विषयों के अनुसार रिक्तियां)

● हिंदी पद 350

● इंग्लिश पद 325

● संस्कृत पद 64

● राजस्थानी पद 07

● पंजाबी पद 11

● उर्दू पद 26

● इतिहास पद 90

● राजनीतिक विज्ञान पद 225

● भूगोल पद 210

● अर्थशास्त्र पद 35

● समाजशास्त्र पद 16

● केमिस्ट्री पद 36

● फिजिक्स पद 147

● मैथ्स पद 153

योग्यता (उपरोक्त पदों के लिए) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से शिक्षा विषय में स्नातक डिग्री या डिप्लोमा हो।

● पद से संबंधित विषय में यूजीसी द्वारा आयोजित स्नातकोत्तर स्तरीय या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

● होम साइंस पद 16

योग्यता शिक्षा विषय में डिग्री या डिप्लोमा हो। साथ ही होम साइंस विषय में यूजीसी या भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा आयोजित स्नातकोत्तर या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण हो।

● बायोलॉजी पद 67

योग्यता शिक्षा विषय में डिग्री या डिप्लोमा हो। जूलॉजी (जीव विज्ञान) विषय में स्नातक की डिग्री हो।

● जूलॉजी/ बॉटनी/ माइक्रो-बायोलॉजी/ बायो-टेक्नोलॉजी/ लाइफ साइंस या बायो साइंस विषय से स्नातकोत्तर डिग्री या इसके समकक्ष परीक्षा पास की हो।

● कॉमर्स पद 340

योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीकॉम की डिग्री हो। एमकॉम की डिग्री या समकक्ष परीक्षा पास की हो। या

● वाणिज्य में यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त स्नातकोत्तर डिग्री या समकक्ष परीक्षा पास हो।

● उच्च माध्यमिक कक्षाओं के लिए न्यूनतम दो शिक्षण विषय होना चाहिए। साथ ही शिक्षा विषय में डिग्री या डिप्लोमा हो।

● ड्रॉइंग पद 35

योग्यता आर्ट्स में चार/ पांच वर्षीय डिप्लोमा किया हो। या ड्रॉइंग में स्नातकोत्तर की डिग्री या समकक्ष योग्यता हो।

● म्यूजिक पद 06

योग्यता म्यूजिक में स्नातकोत्तर की डिग्री या समकक्ष परीक्षा पास की हो। या योग्यता के समकक्ष कोई उपाधि हो।

● फिजिकल एजुकेशन पद 37

योग्यता फिजिकल एजुकेशन विषय में स्नातकोत्तर की डिग्री हो। या दो वर्षीय एमपीईडी किया हो।

● कोच (कुश्ती) पद 01

● कोच (खो-खो) पद 01

● कोच (हॉकी) पद 01

● कोच (फुटबॉल) पद 03

योग्यता (उपरोक्त चारों खेल के लिए) फिजिकल एजुकेशन में डिग्री/ डिप्लोमा या इसके समकक्ष योग्यता हो। राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनआईएस) से पूर्णकालिक सर्टिफिकेट प्राप्त हो।

वेतनमान (उपरोक्त सभी पद) 44300 से 140100 रुपये।

आयु सीमा न्यूनतम 21 और अधिकतम 40 वर्ष से कम हो।

आयु की गणना 01 जनवरी 2025 को आधार मानकर होगी।

● अधिकतम आयु सीमा में राजस्थान के एससी/ एसटी वर्ग, पिछड़ा वर्ग,अति पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस को पांच वर्ष और महिलाओं को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया

● लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

परीक्षा का प्रारूप

● लिखित परीक्षा 450 अंकों की होगी, जिसमें दो प्रश्न-पत्र होंगे। पहला प्रश्न-पत्र 150 अंक और दूसरा प्रश्न-पत्र 300 अंकों का होगा।

● दोनों प्रश्न-पत्र में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न होंगे। प्रत्येक गलत जवाब देने पर 1/3 अंक की कटौती होगी।

● पहले प्रश्न-पत्र की परीक्षा अवधि 1.30 घंटे और दूसरे प्रश्न-पत्र के लिए तीन घंटे का समय निर्धारित है।

● प्रत्येक प्रश्न-पत्र में न्यूनतम 40 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे। इसमें एससी/एसटी वर्ग को 5 की छूट होगी।

● पहले प्रश्न-पत्र में राजस्थान और भारतीय इतिहास से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। इसमें मेंटल एबिलिटी टेस्ट, स्टैटिस्टिक्स, मैथ, लैंग्वेज एलिजिबिलिटी टेस्ट, करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्नों के जवाब देने होंगे।

● दूसरे प्रश्न-पत्र में पद से संबंधित विषय से सवाल होंगे।

आवेदन शुल्क

● 600 रुपये। एससी/ एसटी वर्ग, पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर), अति पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर), ईडब्ल्यूएस वर्ग और दिव्यांगों के लिए 400 रुपये।

● शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ कैश कार्ड/ मोबाइल वॉलेट या इंटरनेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन करना होगा।

आवेदन प्रक्रिया

● सबसे पहले संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट (https//rpsc.rajasthan.gov.in) पर जाएं। होमपेज पर दायीं ओर इंपोर्टेंट लिंक्स सेक्शन में रिक्रूटमेंट एडवर्टाइजमेंट पर क्लिक करें।

● नये पेज पर भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। इनमें से क्रमांक संख्या-1 पर ‘SCHOOL LECTURER (SCHOOL EDU.) 2024 Advt. No. 19/2024-25 for School Lecturer (School Education)- 2024’ पर क्लिक करें।

● नये पेज पर विज्ञापन की पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी। इसे अच्छी तरह से पढ़ लें और अपनी योग्यता की जांच कर लें।

● आवेदन करने के लिए होमपेज पर वापस जाएं। सबसे ऊपर में दिए गए आरपीएससी ऑनलाइन सेक्शन में जाएं। इसके अंदर अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।

● नये पेज पर आरपीएससी एप्लीकेशन पोर्टल सेलेक्शन के नीचे दिए न्यू एप्लीकेशन पोर्टल (थ्रू एसएसओ) पर क्लिक कर दें।

● नये पेज पर दो विकल्प- लॉगइन और रजिस्ट्रेशन दिखेंगे। रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। अब दो विकल्प दिखेंगे-राजस्थान निवासियों के लिए और दूसरे राज्य के आवेदकों के लिए। अपने निवास के अनुसार विकल्प का चयन कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लें।

● पिछले पेज पर वापस जाएं। यहां लॉगइन पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन के बाद मिले डिजिटल आइडेंटीटी (एसएसओआईडी/ यूजरनेम) और पासवर्ड दर्ज करें। साथ ही कैप्चा भरकर लॉगइन पर क्लिक कर दें।

● नये पेज पर आवेदन-पत्र खुल जाएगा। इसमें एक-एक जानकारियां दर्ज करें। साथ ही आवश्यक दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित फोटो कॉपी की स्कैन कॉपी जेपीईजी फॉर्मेट में अपलोड कर दें।

● फिर संस्थान के निर्देशानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर उसकी रसीद की स्कैन कॉपी जेपीईजी फॉर्मेट में अपलोड कर दें।

● अब भरे हुए आवेदन-पत्र का प्रिंट निकाल कर भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें।

● अंत में सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें। आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

अधिक जानकारी यहां

● हेल्पलाइन नंबर 0145-2635212, 2635200

www.flawdegree.com


30 नवंबर 2024 करेंट अफेयर्स

रोजगार समाचार

Leave a Comment