बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति में आयुष चिकित्सक के 2619 पदों पर भर्ती।

बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति में आयुष चिकित्सक के 2619 पदों पर भर्ती।

बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति ने आयुष चिकित्सक के 2619 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। ये भर्तियां राज्य के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (एपीएचसी) में संविदा के आधार पर की जाएंगी। सभी तरह के आरक्षण का लाभ बिहार के मूल निवासियों को ही मिलेगा। अन्य राज्यों के सभी वर्गों के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में आवेदन के पात्र होंगे। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर 2024 है।

आयुष चिकित्सक, कुल पद 2619 (अना. 1049)

(पद के अनुसार रिक्तियां)

आयुर्वेदिक पद 1411 (अनारक्षित 550)

योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसीन एंड सर्जरी (बीएएमएस) की डिग्री हो। साथ ही इंटर्नशीप किया होना चाहिए। बिहार राज्य आयुर्वेदिक एवं कानूनी चिकित्सा परिषद में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।

होमियोपैथिक, पद 706 (अनारक्षित 295)

योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से बैचलर ऑफ होमियोपैथी मेडिसीन एंड सर्जरी (बीएचएमएस) की डिग्री होनी चाहिए।

● इंटर्नशीप किया हुआ हो। बिहार राज्य होमियोपैथिक चिकित्सा परिषद में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।

यूनानी, पद 502 (अनारक्षित 204)

योग्यता बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसीन एंड सर्जरी (बीयूएमएस) की डिग्री होनी चाहिए।

● इंटर्नशीप किया हो। बिहार राज्य आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा परिषद में रजिस्ट्रेशन हो।

एकमुश्त वेतनमान (सभी पद) 32,000 रुपये।

आयु सीमा

● न्यूनतम 21 और अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए।

● आयु सीमा की गणना 01 अक्तूबर 2024 को आधार मानकर की जाएगी।●

● अधिकतम आयु में पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष एवं महिला और अनारक्षित वर्ग, ईडब्ल्यूएस वर्ग की महिला को तीन वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

● एससी/ एसटी वर्ग की महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी को पांच वर्ष की छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (सीबीटी) और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर चयन किया जाएगा।

आवेदन शुल्क

● अभ्यर्थियों को 500 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा।

बिहार के मूल निवासी एससी/ एसटी वर्ग और दिव्यांगों के लिए 250 रुपये देय होगा।

● शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

आवेदन प्रक्रिया

● सबसे पहले संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट (https//shs.bihar.gov.in) पर जाएं। होमपेज पर सबसे ऊपर में कई विकल्प दिखाई देंगे। इनमें से ह्यूमन रिसोर्स पर क्लिक कर दें।

● इसके अंदर कई विकल्प मिलेंगे। इनमें से एडवर्टाइजमेंट पर क्लिक करें। नये पेज पर एडवर्टाइजमेंट सेक्शन में भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे।

● इनमें से ‘Applications invited for the post of recruitment of AYUSH Doctor (Mainstream and RBSK) under National Health Mission against Advt. No. 08/2024’ नाम से नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।

● इसके अंदर चार विकल्प दिए गए हैं। इनमें से क्रमांक संख्या-2 डिटेल्ड इंस्ट्रक्शन पर क्लिक करें। नये पेज पर भर्ती से संबंधित विज्ञापन की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। इसे अच्छी तरह से पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें।

● पात्र होने पर आवेदन करने के लिए होमपेज पर वापस जाएं। होमपेज पर स्क्रॉल करते हुए सबसे नीचे आएं। यहां इंपॉर्टेंट लिंक्स मोर सेक्शन में कई विकल्प दिखाई देंगे। इनमें से ऑनलाइन एप्लीकेशन एसएचएसबी रिक्रूटमेंट पर क्लिक कर दें।

● अगले पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करें। अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें मांगी गईं जानकारियां दर्ज करें और सब्मिट बटन पर क्लिक करें। आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसी के साथ अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर लॉगइन आईडी और पासवर्ड उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

● पिछले पेज पर वापस जाएं। यहां बायीं ओर दिए लॉगइन के नीचे अपनी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर दें। नये पेज पर आवेदन-पत्र खुल जाएगा। एक-एक कर सभी व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक जानकारी दर्ज करें। साथ ही मांगे गए दस्तावेजों की स्कैन कॉपी जेपीईजी फॉर्मेट में अपलोड करें।

● संस्थान के निर्देशानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें। उसकी रसीद की स्कैन कॉपी भी जेपीईजी फॉर्मेट में अपलोड कर दें। भरे हुए आवेदन-पत्र का प्रिंट निकाल कर भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें।

● अंत में सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें। आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

● आवेदन शुल्क 500 रुपये। बिहार के मूल निवासी एससी/ एसटी वर्ग और दिव्यांगों के लिए 250 रुपये देय होगा। भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

● ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर 2024, शाम 6 बजे तक

● नियुक्ति संविदा के आधार पर।

● आधिकारिक वेबसाइट https//shs.bihar.gov.in

दीनदयाल पोर्ट अथॉरिटी ने विभिन्न ब्रांच में वर्ष 2024-25 के लिए ट्रेड अप्रेंटिस 70 पदों पर भर्ती।

रोजगार समाचार

Leave a Comment