भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद में 16 पदों पर भर्ती।

भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद में 16 पदों पर भर्ती।

भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद ने मल्टीटास्किंग स्टाफ, टेक्निशियन समेत 16 पदों पर पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इनमें दसवीं से लेकर स्नातक डिग्री धारक आवेदन के पात्र होंगे। इसकी विज्ञापन संख्या – CTR-I/24-147/2024/IFGTB/Rect/Gr.C हैं । योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2024 है। पद, योग्यता, वेतन और आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी के लिए आगे पढ़ें।

मल्टीटास्किंग स्टाफ, कुल पद 08

योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास हो ।

वेतनमान 18,000 रुपये ।

आयु सीमा अधिकतम 27 वर्ष से कम होनी चाहिए ।

लोअर डिवीजन क्लर्क, कुल पद 01

योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास हो और अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड एवं हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए ।

वेतनमान 19,900 रुपये ।

आयु सीमा अधिकतम 27 वर्ष से कम होनी चाहिए ।

टेक्निशियन (फील्ड/लैब), कुल पद 03

योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान में 60 अंकों के साथ 12वीं पास हो ।

वेतनमान 21,700 रुपये ।

आयु सीमा अधिकतम 30 वर्ष से कम होनी चाहिए ।

टेक्निकल असिस्टेंट (फील्ड/लैब), कुल पद 04

योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय /संस्थान से (कृषि, जैव प्रौद्योगिकी, वनस्पति विज्ञान, वानिकी, प्राणी विज्ञान) में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए ।

वेतनमान 29,200 रुपये ।

आयु सीमा अधिकतम 30 वर्ष से कम होनी चाहिए ।

आयु सीमा मे छूट

● आयु सीमा की गणना 30 नवंबर 2024 को आधार मानकर की जाएगी।

● आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया

● लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर योग्य उम्मीदवारों चयन किया जाएगा।

आवेदन शुल्क

● सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 500 रुपये देय होगा। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग और महिला उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये देय है।

● पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए शुल्क देय नहीं है। शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ कैश कार्ड/ मोबाइल वॉलेट/ यूपीआई और इंटरनेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन करना होगा।

आवेदन प्रक्रिया

● अभ्यर्थी को सबसे पहले भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट (https// icfre.gov.in) पर लॉगइन करना होगा ।

● फिर होमपेज पर नीले रंग की पट्टी में दिए गए रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं और विज्ञापन पर क्लिक करें ।

● नये पेज पर विज्ञापन की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। इसे डाउनलोड कर अच्छी तरह से पढ़कर अपनी सभी योग्यता जांच लें।

● आवेदन करने के लिए पिछले पेज पर वापस जाएं। विज्ञापन के नीचे क्लिक हियर टू अप्लाई ऑनलाइन पर जकर उसपर क्लिक कर दें।

● नये पेज पर आवेदन प्रक्रिया से जुड़े दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें और अंत में दिए प्रोसीड बटन पर क्लिक कर दें।

● अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें मांगी गईं सभी जानकारियां एक- एक कर दर्ज करें। फिर कैप्चा भरकर सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें। आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

● इसके साथ ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर आवेदन करने के लिए लॉगइन आईडी और पासवर्ड उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

● पिछले पेज पर वापस जाएं। क्लिक हियर टू अप्लाई ऑनलाइन के नीचे कैंडिडेट लॉगइन का विकल्प दिखेगा। इस पर क्लिक करें।

● नये पेज पर कैंडिडेट लॉगइन के नीचे आवेदित पद का नाम, अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगइन पर क्लिक कर दें।

● नये पेज पर आवेदन-पत्र खुल जाएगा। इसमें एक-एक कर सभी जानकारियां दर्ज कर दें। साथ ही आवश्यक सभी दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित कॉपी की स्कैन कॉपी अपलोड करें। याद रहे पासपोर्ट साइज फोटो (30 से 100 केबी) और सिग्नेचर (15 से 30 केबी) स्कैन करके अपलोड करें। ध्यान रहे कि ये दोनों फाइल जेपीजी या जेपीईजी फॉर्मेट में होनी चाहिए।

● अब भरे हुए आवेदन-पत्र का प्रिंट निकाल कर भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें। अंत में सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें। आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

अधिक जानकारी यहां

● ईमेल आईडी ddg_admin@icfre.org

● हेल्पलाइन नंबर 0135- 2758295, 2224856

www.flawdegree.com


28 नवंबर 2024 करेंट अफेयर्स

रोजगार समाचार

Leave a Comment