इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल) में डिप्टी मैनेजर इंजीनियर समेत 30 पदों पर भर्ती।
इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल) में डिप्टी मैनेजर, इंजीनियर समेत 30 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर योग्य एवं अनुभवी उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी संस्थान की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें। अभ्यर्थी केवल एक पद के लिए ही आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है।
डिप्टी मैनेजर, पद 24
योग्यता केमिकल/ मेटालर्जी आदि संबंधित क्षेत्र में बीई/ बीटेक/ बीएससी की डिग्री एवं चार वर्ष का कार्यानुभव हो।
आयु सीमा अधिकतम आयु 32 वर्ष से कम हो। आयु की गणना 31 अक्तूबर 2024 को आधार मानकर की जाएगी।
वेतनमान 70000 से 200000 रुपये।
इंजीनियर, पद 06
योग्यता संबंधित क्षेत्र में बीई/बीटेक/बीआर्क/बीएससी की डिग्री एवं एक वर्ष का कार्यानुभव हो।
आयु सीमा अधिकतम आयु 28 वर्ष से कम हो।
वेतनमान 60000 से 180000 रुपये।
चयन प्रक्रिया शैक्षणिक योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार का आयोजन दिल्ली में किया जाएगा या वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये होगा। इसकी सूचना शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को अलग से दी जाएगी। साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों को अपने सभी मेल दस्तावेज एवं उनकी स्व-प्रमाणित फोटोकॉपी प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
आवेदन शुल्क किसी भी वर्ग के लिए शुल्क देय नहीं है।
आधिकारिक वेबसाइट engineersindia.com
www.flawdegree.com