मध्य प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एमपीएसईडीसी) में 199 पदों पर भर्ती।
मध्य प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एमपीएसईडीसी) ने ट्रेनर, असिस्टेंट ई-गवर्नेंस मैनेजर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर कुल 199 पदों पर भर्ती के लिए पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। बता दें, आरक्षण का लाभ केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्य के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में आवेदन कर सकेंगे। एक से अधिक पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को पृथक-पृथक आवेदन पत्र भरना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 12 नवंबर 2024 से शुरू हो चुकी है। वहीं, ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 दिसंबर 2024 है। विस्तृत जानकारी आगे दी जा रही है।
(पद के अनुसार रिक्तियों का ब्योरा)
असिस्टेंट ई-गवर्नेंस मैनेजर, पद 165
मानदेय 30,000 रुपये।
डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेंस मैनेजर, पद 04
योग्यता (उपरोक्त दोनों पदों के लिए) मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60 अंकों के साथ कंप्यूटर साईंस/ आईटी में बीई/ बीटेक/ एमसीए/ एमएससी हो। सीएस/आईटी क्षेत्र में वैध गेट स्कोर कार्ड होना अनिवार्य होगा।
सीनियर ट्रेनर (वरिष्ठ प्रशिक्षक), पद 16
मानदेय (उपरोक्त दोनों पदों के लिए) 35,000 रुपये।
ट्रेनर (प्रशिक्षक), पद 14
योग्यता (उपरोक्त दोनों पदों के लिए) न्यूनतम 60 अंकों के साथ कंप्यूटर साईंस/ आईटी में बीई/ बीटेक/ एमसीए/ एमएससी हो। या किसी भी विषय में स्नातक डिग्री एवं डीओईएसीसी/ एनआईईएलआईटी से ‘बी’ लेवल प्रमाणपत्र होना चाहिए। इसके साथ ही सीएस/आईटी क्षेत्र में वैध गेट स्कोर कार्ड हो।
मानदेय 30,000 रुपये।
आयु सीमा
● मध्यप्रदेश के मूल निवासी अनारक्षित वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष।
● मध्यप्रदेश के मूल निवासी (आरक्षित वर्ग- अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष।
● अन्य राज्य के सभी वर्ग के अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित।
● अभ्यर्थी की आयु की गणना 01 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जाएगी।
चयन प्रक्रिया
● गेट स्कोर के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। काउंसलिंग में उपस्थित होने के लिए कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
इन जिलों में होगी नियुक्ति भोपाल, गुना, भिंड, देवास, रतलाम, सागर, विदिशा, उज्जैन आदि।
आवेदन शुल्क किसी वर्ग के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
आवेदन प्रक्रिया
● एमपीएसईडीसी की आधिकारिक वेबसाइट (https// mpsedc.mp.gov.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पद दिखाई दे रहे अबाउट अस सेक्शन के अंदर वैकेंसीज के विकल्प पर क्लिक करें।
● खुलने वाले पेज पर DeGS Recruitment November, 2024 नाम से भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन दिया गया है। आवेदन करने से पूर्व यहां दिए गए निर्देशों को अच्छी तरह पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें।
● संबंधित पेज पर ही नीचे की ओर रूल बुक एवं लिस्ट ऑफ वैकेंसीज के लिंक पर क्लिक कर भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी देखें।
● आवेदन करने के लिए दिए गए लिंक (https// services.mp.gov.in/eservice) पर क्लिक करें। दिए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन पत्र भरें। मांगे गए अनिवार्य दस्तावेज एवं पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें। फोटो की साइज दो एमबी से अधिक नहीं होनी चाहिए। भरे हुए आवेदन पत्र की जांच कर अंत में आवेदन पत्र सब्मिट कर दें। इसके बाद आवेदन पत्र का एक प्रिंट लेकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
www.flawdegree.com