नेशनल इस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद (एनआईए) में एनआईए जयपुर 28 पदों पर भर्ती।

नेशनल इस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद (एनआईए) में एनआईए जयपुर 28 पदों पर भर्ती।

नेशनल इस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद (एनआईए) ने ,एनआईए जयपुर और एनआईए पंचकूला (हरियाणा) के लिए 28 पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इसकी वेबसाइट के माध्यम से 04 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

वैद्य (चिकित्सा अधिकारी) पद 01

योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कायाचिकित्सा/ पंचकर्म/शल्य तंत्र/शल्य तंत्र/प्रसूति तंत्र और स्त्री रोग / बालरोग में एमडी/एमएस (आयुर्वेद) होना अनिवार्य है।

क्लिनिकल रजिस्ट्रार (कायाचिकित्सा) पद 01

योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कायाचिकित्सा विषय में एमडी (आयुर्वेद) हो।

क्लि. रजिस्ट्रार(प्रसूति तंत्र एवं स्त्रत्त्ी रोग) पद 01

योग्यता प्रसूति तंत्र और स्त्री रोग में एमएस (आयुर्वेद) हो।

आयु सीमा (तीनों पद) अधिकतम 40 वर्ष से कम हो।

नर्सिंग ऑफिसर (आयुर्वेद) पद 01

योग्यता बी.एस.सी.(नर्सिंग)(आयुष) या आयुष नर्सिंग एवं फार्मेसी में डिप्लोमा तथा संबंधित राज्य/भारतीय आयुष नर्सिंग परिषद में पंजीकृत हो। साथ ही न्यूनतम 25 बिस्तर वाले अस्पताल में 2 वर्ष कार्य करने का अनुभव हो।

फार्मासिस्ट (आयुर्वेद) पद 02

योग्यता 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इंटर्नशिप सहित आयुष नर्सिंग और फार्मेसी में कम से कम 3 वर्ष की अवधि का डिप्लोमा भी होना अनिवार्य है। या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी. फार्मा (आयुर्वेद) किया हो।

आयु सीमा (दोनों पद) अधिकतम 30 वर्ष से कम हो।

मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) पद 22

योग्यता आवेदक केंद्रीय/राज्य शिक्षा बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

आयु सीमा अधिकतम आयु 25 वर्ष से कम होनी चाहिए।

आयु सीमा में छूट

● आयु की गणना 04 दिसंबर 2024 के आधार पर होगी।

● अधिकतम आयु में आरक्षित वर्ग को छूट सरकार के नियमानुसार दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया प्रारंभिक परीक्षा/मुख्य परीक्षा/साक्षात्कार/ दस्तावेज सत्यापन के आधार पर चयन होगा। विस्तृत जानकारी संबंधित वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।

आवेदन शुल्क

● वर्ग एवं पदानुसार 1800 रुपये से लेकर 3500 रुपये।

● शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

● दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए शुल्क देय नहीं है।

आवेदन प्रक्रिया

● अभ्यर्थी सबसे पहले संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट (https//www.nia.nic.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर ही vacancy Notification no 01/2024 NIA, Jaipur Last date of Submission Application Form 04 Dec 2024 0500 PM नाम से भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन स्क्रॉल होता दिखेगा। उस पर क्लिक करें।

● क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा। उस पर दिए गए डिटेल नोटिफिकेशन पर क्लिक करें। अगले पेज पर नोटिफिकेशन का पीडीएफ खुल जाएगा। उसको अच्छी तरह से पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें।

● नोटिफिकेशन के बगल में ही Vacancy Notification no 01/2024 लिखा दिखेगा। इस सेक्शन में मांगी गई जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लें। दिए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन प्रक्रिया पूरी कर आवेदन फॉर्म सब्मिट कर दें।

बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति में आयुष चिकित्सक के 2619 पदों पर भर्ती।

रोजगार समाचार

Leave a Comment