नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएससीएल) में 187 पदों पर भर्ती।
नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएससीएल) ने एक वर्ष के अनुबंध पर सहायक प्रबंधक समेत विभिन्न विभाग में प्रशिक्षु के 187 रिक्त पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की है। आवेदक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत विज्ञापन देख सकते हैं। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी 30 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पद, योग्यता और आवेदन से जुड़ी जानकारियां नीचे दी गई हैं।
प्रशिक्षु/ सहायक प्रबंधक, कुल पद : 187
(विभाग के अनुसार रिक्त पदों की संख्या)
सहायक प्रबंधक (सतर्कता), पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से न्यूनतम 60 अंकों के साथ औद्योगिक संबंध, कार्मिक प्रबंधन, श्रम कल्याण, एमएसडब्ल्यू/एमए (लोक प्रशासन) में एमबीए/पीजी डिग्री/डिप्लोमा हो। या एलएलबी हो। संबंधित क्षेत्र में दो वर्ष का अनुभव हो।
प्रबंधन प्रशिक्षु (एचआर), पद : 02
योग्यता : संबंधित क्षेत्र में डिग्री/ पीजी डिप्लोमा हो। या एमबीए की डिग्री प्राप्त हो।
प्रबंधन प्रशिक्षु (गुणवत्ता नियंत्रण), पद : 02
योग्यता : न्यूनतम 60 अंकों के साथ एमएससी (कृषि) हो। एग्रोनॉमी, बीज प्रौद्योगिकी या पौध प्रजनन एवं आनुवंशिकी में विशेषज्ञता हासिल हो ।
प्रबंधन प्रशिक्षु (इलेक्ट्रॉनिक इंजी.), पद :01
योग्यता : इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बी.ई./बी.टेक हो ।
वरिष्ठ प्रशिक्षु (सतर्कता), पद : 02
योग्यता : 55 अंकों के साथ औद्योगिक संबंध, कार्मिक प्रबंधन, श्रम कल्याण, एमएसडब्ल्यू, एमए (पब्लिक एडमिन) में एमबीए (एचआर)/ पीजी डिग्री हो। या एलएलबी हो।
प्रशिक्षु (कृषि), पद : 49
योग्यता : 60 अंकों के साथ (कृषि) में बीएससी किया हो और एमएस ऑफिस का ज्ञान होना चाहिए।
प्रशिक्षु (गुणवत्ता नियंत्रण),पद : 11
योग्यता : 60 अंकों के साथ (कृषि) में बीएससी हो और एमएस ऑफिस का ज्ञान होना चाहिए।
प्रशिक्षु (मार्केटिंग), पद : 33
योग्यता : 60 अंकों के साथ (कृषि) में बीएससी हो और एमएस ऑफिस का ज्ञान होना चाहिए।
प्रशिक्षु (मानव संसाधन), पद :16
योग्यता : 60 अंकों के साथ स्नातक और एमएस ऑफिस का ज्ञान हो और 30 डब्ल्यूपीएस अंग्रेजी टाइपिंग आवश्यक है। हिंदी टाइपिंग (25 डब्ल्यूपीएस) वांछनीय है।
प्रशिक्षु (स्टेनोग्राफर), पद : 15
योग्यता : सीनियर सेकेंडरी या ऑफिस मैनेजमेंट में डिप्लोमा हो या स्नातक या स्टेनोग्राफी सर्टिफिकेट होना चाहिए। साथ ही एमएस ऑफिस और हिंदी में दक्षता आवश्यक है।
प्रशिक्षु (लेखा), पद : 08
योग्यता : 60 अंकों के साथ बीकॉम एमएस ऑफिस और कंप्यूटर एप्लीकेशन का ज्ञान अनिवार्य है।
प्रशिक्षु (कृषि भंडार),पद : 19
योग्यता : 60 अंकों के साथ बीएससी (कृषि) एमएस ऑफिस का ज्ञान अनिवार्य है।
प्रशिक्षु (इंजीनियरिंग स्टोर), पद : 07
योग्यता : कृषि इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 55 अंकों के साथ डिप्लोमा, या फिटर, डीजल मैकेनिक और ट्रैक्टर मैकेनिक में 60 अंकों के साथ आईटीआई और एनएसी परीक्षा पास किया हो।
प्रशिक्षु (टेक्निशियन), पद : 21
योग्यता : फिटर, इलेक्ट्रीशियन, ऑटो इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, डीजल मेकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, मशीनमैन, या लोहार में 60 अंकों और एनएसी परीक्षा के साथ आईटीआई हो ।
वेतनमान
● सहायक प्रबंधक : 80, 720 रुपये
● मैनेजमेंट प्रशिक्षु : 57,920 रुपये ।
● वरिष्ठ प्रशिक्षु : 31,856 रुपये ।
● प्रशिक्षु : 24,616 रुपये ।
आयु सीमा
● असिस्टेंट मैनेजर के लिए अधिकतम 30 वर्ष से कम हो, वहीं मैनेजमेंट, सीनियर ट्रेनिंग और ट्रेनिंग के लिए अधिकतम आयु 27 वर्ष से कम होनी चाहिए।
● सरकारी नियमों के तहत एससी, एसटी और एक्स सर्विसमैन को आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट दी जाएगी।
● दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष और ओबीसी एनसीएल को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया
● कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी), दस्तावेज सत्यापन और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।
आवेदन शुल्क
● सामान्य, ओबीसी वर्ग एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 500 रुपये देय होगा।
● एससी/ एसटी वर्ग और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
● शुल्क का भुगतान नेट बैकिंग/क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई के जरिये ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया
● अभ्यर्थी को सबसे पहले नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएससीएल) की आधिकारिक वेबसाइट (www. indiaseeds.com) पर लॉगइन करना होगा।
● फिर होमपेज रिक्रूटमेंट सेक्शन में के अंदर करंट वैकेंसी पर क्लिक करें। नए पेज पर भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन दिया गया है। नोटिफिकेशन देखने के लिए एडवर्टाइजमेंट नंबर Recruitment Notification (2024) for various posts. Advertisement No. RECTT/2/NSC/2024 पर क्लिक करें।
● नये पेज पर विज्ञापन की पीडीएफ खुल जाएगी। इसे अच्छी तरह से पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें।
● आवेदन करने के लिए पिछले पेज पर वापस जाएं। विज्ञापन के नीचे क्लिक हियर टू अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक कर दें। नये पेज पर आवेदन प्रक्रिया से जुड़े दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें और अंत में दिए प्रोसीड बटन पर क्लिक कर दें।
● अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें मांगी गईं जानकारियां दर्ज करें। फिर कैप्चा भरकर सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें। आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके साथ ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर आवेदन करने के लिए लॉगइन आईडी और पासवर्ड उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
● पिछले पेज पर वापस जाएं। क्लिक हियर टू अप्लाई ऑनलाइन के नीचे कैंडिडेट लॉगइन का विकल्प दिखेगा। इस पर क्लिक करें। नये पेज पर कैंडिडेट लॉगइन के नीचे आवेदित पद का नाम, अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगइन पर क्लिक कर दें।
● नये पेज पर आवेदन-पत्र खुल जाएगा। आवेदन पत्र में मांगी गई सभी व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक योग्यताओं से संबंधित विवरण दर्ज करें। अनिवार्य दस्तावेजों, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो), पासपोर्ट साइज फोटो आदि की फोटोकॉपी निर्धारित प्रारूप में अपलोड करें। निर्धारित शुल्क का भुगतान करें।
● भरे हुए आवेदन-पत्र का प्रिंट निकाल कर भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें। अंत में सब्मिट बटन पर क्लिक कर आवेदन सब्मिट कर दें।
● आवेदन शुल्क : सामान्य, ओबीसी वर्ग के लिए 500 रुपये एससी/ एसटी वर्ग और दिव्यांगों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है। भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
● ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 30 नवंबर 2024
● आधिकारिक वेबसाइट : www.indiaseeds.com
● हेल्पलाइन नंबर : 011- 25846292/ 25846295
www.flawdegree.com